बिजली सप्लाई को लेकर नाराज हैं ग्रामीण, कभी भी फूट सकता है गुस्सा
बिजली की अंधाधुंध कटौती ने लोगों की नींद उडायी
लो वोल्टेज और बार-बार टिपिंग की समस्या से आक्रोशित हैं ग्रामीण
आन्दोलन की चेतावनी
चंदौली जिला के चकिया विद्युत उपकेंद्र के सैदूपुर फीडर तथा इलिया फीडर पर इन दिनों अंधाधुंध कटौती जारी है। दिन तो दिन रात की कटौती, लो वोल्टेज तथा हर 2 से 5 मिनट पर ट्रीटिंग से लोग बिलबिलाए हुए हैं। सैदूपुर फिटर से जुड़े 40 गांवों में बिजली कटौती के चलते सोमवार को पूरी रात लोग जागकर बिताए हैं।
बता दें कि रात के दौरान कभी बिजली आती भी थी तो तुरंत कट जाती थी तो कभी हर 2 मिनट पर ट्रीपिंग तथा लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। जिससे कूलर चलना तो दूर पंखे भी बस राउंड लगाकर रह जा रहे है। भीषण उमस भरी गर्मी में सोमवार की रात लोगों को जागकर बिताना पडा हैं। सैदूपुर तथा इलिया फीडर की स्थिति ऐसी हो गई है कि 24 घंटे में महज चार-पांच घंटे ही बिजली मिल पा रही है। ऊपर से लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोष गहराता जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश न होने के कारण उमश बेतहाशा बढ़ता जा रहा है गर्मी के दिनों में चुनाव के वक्त बिजली तो ठीक-ठाक मिली जिससे भीषण गर्मी के बाद भी लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हो पाया। मगर जून महीने की आखिरी सप्ताह से लेकर अब तक बिजली कटौती लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या इस तरह हो गई है कि जीना मुहाल हो गया है। स्थिति यह हो गई है कि इनवर्टर की बैटरी तक चार्ज नहीं हो पा रही है लोगों के मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गए हैं। जिसका कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है।
लोगों के बार-बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग की अधिकारी अलमस्त पड़े हुए हैं। बिजली की अंधाधुंध कटौती और मनमाने पन को लेकर उद्योग व्यापार मंडल सैदूपुर द्वारा बैठक कर अधिकारियों की मनमाने पन के कारण बिजली की बुरा हाल पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया।
प्रदेश के संगठन मंत्री अशोक कुमार गुप्त, अध्यक्ष शमशेर चौहान, दिनेश सिंह, बजरंगी गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, गणेश वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, मनीष केसरी आदि ने चेतावनी दिया है कि विभागीय अधिकारी अपने रवैया में परिवर्तन नहीं लाते हैं और क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति नियमानुसार 18 घंटे नहीं की जाती है तो उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले भारी संख्या में व्यापारी और ग्रामीण जनता आंदोलन करने को मजबूर होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*