यूपी बडौदा बैंक सैदूपुर में कैशियर विनोद कुमार श्रीवास्तव का विदाई समारोह, साथियों ने दी भावभीनी विदाई

कैशियर विनोद कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत
सैदूपुर शाखा में लगातार 5 वर्षों तक दी अपनी सेवा
कैशियर विनोद कुमार श्रीवास्तव का विदाई में कई लोगों ने याद किया शालीन व्यवहार
चंदौली जिला की चकिया तहसील अंतर्गत सैदूपुर स्थित यू पी बड़ौदा बैंक में कार्यरत कैशियर विनोद कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत होने पर शुक्रवार शाम बैंक परिसर में विदाई व स्वागत समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में बैंक के सभी कर्मचारी ने केक काटकर व स्मृति चिन्ह के साथ अंग वस्त्र देकर उन्हें विदा किया।

बताते चलें कि कैशियर विनोद कुमार श्रीवास्तव सैदूपुर शाखा में लगातार 5 वर्षों तक अपनी सेवा दिये। शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा कि विनोद जी अपनी सेवा पूरी करके अब विश्राम के लिए घर जा रहे हैं लेकिन इनका सराहनीय कार्यकाल सदैव याद रहेगा। उनके कार्यों से बैंक परिवार ही नहीं बल्कि बैंक से जुड़े सभी ग्राहक काफी संतुष्ट रहे हैं। बैंक को ऐसे ही निष्ठावान कर्मचारियों की जरूरत रहती है।
वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक राधेश्याम द्विवेदी ने कहा कि विनोद जी भले ही अपने पद से सेवानिवृत हो रहे हैं ,परंतु लोगों के बीच में इनका लगाव और इनका व्यवहार इन्हें चैन से घर में बैठने नहीं देगा बल्कि यह समाज में रहकर निरंतर लोगो की सेवा करते रहेंगे। श्री द्विवेदी ने उनके व उनके पूरे परिवार को हृदय से शुभकामनाएं दी।
विदाई समारोह के अवसर पर शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार ,पूर्व शाखा प्रबंधक आजाद अली, रवि कुमार, जयप्रकाश शर्मा, गुलाब लाल श्रीवास्तव बैंक मित्र सहित बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*