जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिंचाई के दौरान लगा बिजली का करंट, चली गयी किसान की जान

इस घटना की जानकारी होते ही छोटे भाई सुनील ने उसको बिजली के तार से अलग किया और आनन-फानन में इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले आया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
 

चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेमैया बंधी के समीप की घटना

खेत में सिंचाई के लिए टुल्लू पंप लगा रहा था अनिल

 पुलिस ने शव को कब्जे में कब्जे में लिया


चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेमैया बंधी के समीप बुधवार की दोपहर में गेहूं की सिंचाई कर रहे हैं किसान को करंट लग गया है, जिससे वह झुलस गया। आनन-फानन में उसे चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे परिवार में हाहाकार मच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली इलाके के पुरानाडीह ग्राम सभा के कुंडा हेमैया बस्ती के रहने वाले महेंद्र मौर्या के 3 पुत्रों में से सबसे बड़े अनिल अपने पिता के साथ खेती-बाड़ी के काम में सहयोग किया करते थे। बुधवार की दोपहर अनिल मौर्य अपने खेत में सिंचाई के लिए टुल्लू पंप लगा रहे थे। इसी दौरान अनिल मौर्या को करंट लगा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इस घटना की जानकारी होते ही छोटे भाई सुनील ने उसको बिजली के तार से अलग किया और आनन-फानन में इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले आया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इलाके के पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया है कि बिजली के करंट लगने से मौत की खबर के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उचित कार्यवाही कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*