किसानों के मुद्दे पर किसान सभा ने चकिया तहसील में दिया धरना

धान खरीद में बाधाओं को लेकर किसानों में आक्रोश
डीएपी और यूरिया की किल्लत से किसान परेशान
नहरों की सिल्ट सफाई न होने पर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा
चंदौली जिला के चकिया में किसानों की समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने चकिया तहसील पर प्रदर्शन किया और धरना दिया। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने धान खरीद में किसानों को परेशान करने नहरो की सिल्ट सफाई न किए जाने और उर्वरकों की उपलब्धता न होने का मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार आशुतोष राय को सौंपा।

बताते चलें कि किसान सभा के नेताओं ने कहा कि किसानों के धान की खरीद के लिए खतौनी के सत्यापन का कार्य बाधित किया जा रहा है। नवंबर माह के खरीद प्रपत्रों का सत्यापन नहीं हो रहा है। जिससे किसान परेशान है किसानों ने कहा कि सहकारी समितियों पर डीएपी की किल्लत से जूझ चुके किसानों को अब यूरिया नहीं मिल रही है, एवं सहकारी समितियों पर यूरिया उपलब्ध नहीं है। जिससे किसान हताश है, किसानों ने नहरों माईनरो की सिल्ट सफाई में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए कई नहरो की अभिलंब सफाई की मांग की है।

प्रदर्शन और धरना देने वाले किसानों में अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष परमानंद महासचिव लालचंद सिंह यादव एडवोकेट रामनिवास पांडेय राजेंद्र यादव भृगुनाथ विश्वकर्मा नंदलाल शत्रुघ्न चौहान सहित तमाम किसान कार्यकर्ता मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*