जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंद्रप्रभा बांध की मरम्मत करने के बाद भी पानी रिसने का मामला, किसानों का आंदोलन रहेगा जारी

चंदौली जिले के चकिया में भारतीय किसान यूनियन और कृषक कल्याण यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किसानों ने सिंचाई कॉलोनी परिसर में धरना दिया।
 

मान-मनुहार पर भी नहीं माने किसान AC को बुलाने पर अड़े रहे

आज भी सिंचाई कॉलोनी परिसर में किसान देंगे धरना

एसडीएम दिव्या ओझा भी मनाने में रहीं फेल

चंदौली जिले के चकिया में भारतीय किसान यूनियन और कृषक कल्याण यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किसानों ने सिंचाई कॉलोनी परिसर में धरना दिया। एसडीएम दिव्या ओझा भी मौके पर पहुंचीं और चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिकारियों के साथ किसानों से वार्ता की लेकिन किसान अधीक्षण अभियंता को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम के समझाने पर शुक्रवार को किसानों ने धरना स्थगित किया, लेकिन शनिवार को पुनः धरना देने का एलान किया। 


बता दें कि चंद्रप्रभा बांध की मरम्मत करने के बाद भी बांध से 50 क्यूसेक पानी लीकेज से बहने को लेकर किसान कई बार आंदोलन कर चुके हैं। वहीं भोका बांध में अतिरिक्त पानी के आपूर्ति के लिए निर्मित अतरसुहवा नाले की सफाई भी किसानों के लिए बड़ा मुद्दा था, जिस पर किसान लगातार मुखरित थे। शुक्रवार को किसानों का जत्था किसान नेता वीरेंद्र पाल के नेतृत्व में सिंचाई कॉलोनी परिसर में पहुंचा और सिंचाई अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए धरना आरंभ कर दिया। धरने की सूचना पर चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिशासी अभियंता सर्वेश चंद्र सिंहा सहायक अभियंता राकेश तिवारी, ऋषभ राय, राकेश पटेल व इंद्रमणि पाल मौके पर पहुंचे लेकिन किसानों ने उनसे बात करने से ही इनकार कर दिया। 


इसी दौरान एसडीएम दिव्या ओझा भी मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया और उनकी समस्याओं को स्वतः संज्ञान में लेने को कहा। किसान अधीक्षण अभियंता ज्ञान चंद सिंह को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। मोबाइल पर अधीक्षण अभियंता से बात की गई। अधीक्षण अभियंता ने शनिवार को आने का आश्वासन दिया। इस पर किसानों ने धरना स्थगित कर शनिवार को अधीक्षण अभियंता के आने तक पुनः धरने का एलान कर दिया। 


इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल, देशराज सिंह पटेल, विजय त्रिपाठी, विजय पटेल, बब्बन यादव, सुदामा यादव मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*