किसानों का हंगामा देख तत्काल हुआ ये फैसला, 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग
इलिया विद्युत उपकेंद्र पर किसानों ने दिया धरना
बिजली न मिलने से बाधित हो रही धान की रोपाई
काफी मान मनौव्वल के बाद माने किसान
वादा-खिलाफी हुयी तो अनवरत चलेगा धरना प्रदर्शन
चंदौली जिला के इलिया क्षेत्र में बिजली की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रीय किसानों का धैर्य सोमवार को जबाब दे दिया। भारी संख्या में उपकेंद्र पर पहुंचे किसान सुबह से ही धरना पर बैठ गए और बिजली व्यवस्था का समुचित समाधान न होने तक धरना जारी रखने का ऐलान कर दिया। हंगामा करते हुए मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
किसानों के उग्र तेवर की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार सहित बिजली विभाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता उपकेंद्र पर पहुंच गए और धरना दे रहे किसानों का मनौव्वल करने लगे। किसानों ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि इन दिनों धान रोपाई का पीक ऑवर चल है और बारिश का बुरा हाल है। नहरों से पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में किसानों को समरसेबल, ट्यूबवेल का ही सहारा है।
किसानों ने कहा कि बिजली की आपूर्ति न होने से कहीं-कहीं धान की रोपी गई फसल सूख रही है तो कहीं किसानों के खेतों में तैयार बीच सूखने लगे हैं। स्थिति यहां तक है कि पानी के बिना खेतों में दरारें पढ़नी शुरू हो गई ऐसी स्थिति में किसान चौतरफा मार झेलने को मजबूर हो रहे हैं।
किसानों ने कहा कि विद्युत उपकेंद्र पर मात्र 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर रहने से तीनों फीडरों को बिजली की आपूर्ति करना नामुमकिन हो गया है हालत यह है कि 18 घंटा बिजली आपूर्ति के सरकारी दावे में महज 6 से 8 घंटे बिजली मिल रही है। इसमें भी बार-बार टिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है ऐसी स्थिति में किसानों के समक्ष अनाज के दाने तथा पशुओं का चारा का गंभीर संकट दिखाई दे रहा है हालात ऐसे बन गए हैं कि आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नहीं रह गया है। किसानों ने उपकेंद्र पर निर्धारित 18 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने का मांग करते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। एसडीओ ने तत्काल स्टोर रूम पर बात करके 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर उपकेंद्र पर लगवाए जाने का किसानों को आश्वासन देते हुए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद किसानों ने धरना का स्थगित कर दिया।
किसानों ने चेताया कि अगर वायदा खिलाफी हुई और इसके बाद भी यदि बिजली व्यवस्था में सुधर नहीं हुआ तो आगे अनवरत धरना आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
धरना देने वाले किसानों में अशोक द्विवेदी, रूपेंद्र चौहान, राधेश्याम पांडेय, रामअवध सिंह, चंद्र सुधीर सिंह, सुरेश मौर्य, अयूब खान, तौसीफ खान, सतीश चौहान, शिवशंकर सिंह, राजेश्वर सिंह, सतीश सिंह, सीपू सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*