जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक से गिरकर पिता-पुत्र घायल, चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है इलाज

चकिया कोतवाली अंतर्गत बरहुआ गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार में रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल कर गिर गई। जिससे बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसली 

बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल

चकिया स्थित संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत बरहुआ गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार में रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल कर गिर गई। जिससे बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चकिया स्थित संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती  कराया गया। 

घायलों की पहचान बनरसिया गांव निवासी श्याम बिहारी पांडेय 70 वर्ष तथा उनके पुत्र विक्कू पांडेय 35 वर्ष के रूप में की गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

   बता दें कि पिता पुत्र बाइक से कुछ कार्य बस चकिया की तरफ जा रहे थे। कि बरहुआ गांव के समीप बरसात होने की वजह से बाइक सड़क पर फिसल गई। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। 

स्मरण हो कि सैदूपुर पुलिस चौकी घटनास्थल से चंद कदम दूर है बावजूद ग्रामीण चौकी इंचार्ज को फोन करते रहे लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित दिखें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*