जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

12 दिन से गायब है लड़की, खोजबीन में परेशान हैं परिजन, शहाबगंज पुलिस दे रही आश्वासन

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव से 12 दिन पूर्व गायब हुई बालिका के खोजबीन के बाद भी जानकारी नहीं मिलने पर परेशान परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की  फरियाद लगाई।
 

 बालिका के पिता खोजबीन में परेशान

परिजनों को केवल आश्वासन दे रही पुलिस

पड़ोस की 2 और लड़कियां भी हैं गायब

कप्तान के यहां आज लगायी गुहार
 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव से 12 दिन पूर्व गायब हुई बालिका के खोजबीन के बाद भी जानकारी नहीं मिलने पर परेशान परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की  फरियाद लगाई।


सेमरा गांव निवासी मुसाफिर धोबी पुत्र स्व. अनूस ने कहा कि 9 फरवरी को जब वह ईट भट्टे पर कार्य करने गया था औक उसकी पत्नी अपनी बड़ी बेटी के यहां रिश्तेदारी में चली गई थी। उस दिन से उसकी 15 साल की बेटी नगमा पड़ोस के रामलाल की 18 साल की पुत्री नेहा व 20 साल की करिश्मा के साथ कहीं चली गई। उनके बारे में काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। 

father searching missing girl


जब रामलाल से उनके बेटियों के गायब होने के बारे में पूछताछ किया तो वह भी संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। बल्कि गाली गुप्ता देने के साथ ही गायब कर देने की धमकी देने लगे। किसी अनहोनी के डर से 11 फरवरी को स्थानीय थाने पर तहरीर दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर पायी। पीड़ित परेशान होकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक के यहां तहरीर देकर न्याय देने की मांग किया। 


वहीं इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग बताया कि पिता के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बालिका के बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*