इलिया सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा, कुछ को मिली खाद तो कुछ मायूस होकर लौटे

किसानों में मची है खाद के लिए मारामारी
इलिया सहकारी समिति पर हुआ हंगामा
पुलिस ने लाइन लगवा कर बारी-बारी से किसानों को दिलवायी खाद
चंदौली जिला के इलिया सहकारी समिति पर सोमवार को यूरिया खाद आने की सूचना मिलते ही किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। भारी भीड़ के बीच कुछ किसान लाइन में खड़ा होने के लिए नोकझोंक कर हाथापाई कर लिए। हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइन लगवा कर बारी-बारी से किसानों में खाद का वितरण कराया।
बताते चलें कि इन दिनों खाद की भारी किल्लत के बाद सोमवार को 300 बोरी यूरिया का एक खेप समिति पर आया। सूचना मिलते ही सुबह के वक्त भारी संख्या में किसान समिति पर पहुंच गए। खाद लेने के लिए जिगना गांव के कुछ किसान एक दूसरे को धक्का देकर खिड़की पर पहुंचने का कोशिश किए तो इसी बीच पहले से ही नंबर लगाए किसानों से नोकझोंक के बीच हाथापाई हो गई। हंगामा को देखकर सचिव भोलानाथ कुछ देर तक वितरण बंद कर दिए।

सूचना मिलते पहुंची पुलिस ने किसानों को क्रमबद्ध ढंग से तीन बोरी प्रति किसान के हिसाब से खाद का वितरण करवाया। वहीं खाद का स्टाक खत्म होने के कारण बहुत से किसान मायूस होकर लौट आए। किसानों का आरोप है कि समिति पर खाद वितरण में मनमानी की गई। सुबह से आए किसानों को खाद नहीं दिया गया, जबकि मारपीट हंगामा करने वाले किसानों को खाद का वितरण किया गया है। खाद न मिलने के कारण गेहूं के फसल को चौपट होने का खतरा दिखाई दे रहा है। किसानों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खाद उपलब्ध कराए जाने का मांग किया है।

इस दौरान धनंजय यादव, देवव्रत यादव, जय प्रकाश दूबे, डिंपल यादव, अजीत गिरी ,हौसिला ,विजय कुमार, सुनील कुमार आदि किसान मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*