राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में फाइलेरिया उन्मूलन पर दी गयी जानकारी
महाविद्यालय में हुआ फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम
शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने लिया शपथ
बीमारी के कारण
प्रभाव और बचाव पर दी गयी विस्तार पूर्वक जानकारी
चंदौली जिला के सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित किया गया।

इस दौरान गुलशन आरा ने कहा कि अपने और अपने आसपास के लोगो को फाइलेरिया बिमारी से निजात पाने के लिए जनमानस को जागरूक करना बहुत जरूरी है, जिसमे महाविद्यालय स्वयं सेवक सदस्यों एवम् विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय एवम् प्रशंसनीय होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से यह बीमारी फैलती है। इस बिमारी से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा मास ड्रग्स एडिमिस्ट्रेशन अभियान के अंतर्गत सभी घर के सभी लोग तक डी ई. सी एवम् अल्वेंडाजोल, आदि की गोली को उपयोग करना सुनिश्चित करवाना है।
उन्होंने कहा कि बीमारी के कारण, प्रभाव और बचाव पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । इसके साथ ही समस्त छात्र छात्राओं को शपथ कराया गया। इस टीम के अंतर्गत गुलशन आरा डिस्ट्रीक्ट मोबाइलाइजेशन संयोजक, पी. सी.आई चंदौली, अशोक कौशल, विनोद, दिवाकर, अखिलेश यादव सहित तमाम सदस्य रहे। कार्यक्रम के दौरान10 अगस्त से 28 अगस्त के मध्य चलने वाले अभियान में दवा सेवन करने के लिए फाइलेरिया उन्मूलन के तहत शपथ लिया गया । जिसमें उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने भागलिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रमाकांत गौड़, पवन कुमार सिंह, डॉ शमशेर बहादुर, देवेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






