जमीनी विवाद में मारपीट में 3 घायल, 4 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव का मामला
दो महिला समेत 3 घायल
4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव में शनिवार की शाम मकान का पिलर बनाने के दौरान हुए विवाद के दौरान एक पक्ष के तीन लोग घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। पीड़ित परिवार ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि अमांव गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र शंकर राम अपने पुस्तैनी जमीन पर मकान बनाने हेतु पिलर दे रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी मनबढ़ युवकों द्वारा पहुंच कर काम रोकने लगे, विवाद इतना बढ़ा कि विपक्षियों ने लाठी डंडे से मारने पीटने लगे, जिसकी चपेट में अशोक के साथ-साथ उनकी भाभी रागनी देवी और माता सुनीता देवी को काफी चोटें आयी हैं।
इसके बाद तीनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में कराया गया। वहीं अशोक की तहरीर पर बृजेश कुमार, महेंद्र, राजेन्द्र व लादू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मामले के बारे में थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने कहा कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मारपीट के मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*