जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया कस्बे में दामोदर यादव के घर में लगी आग, घर का सारा सामान जलकर खाक

चन्दौली जिला के इलिया कस्बा निवासी दामोदर यादव की मड़ईनुमा रिहायशी मकान में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लग गयी। जिससे खाने-पीने के लिए रखा गया अनाज, पशुओं के चारा का भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
 

अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग से दो मवेशी झुलसे

भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख

प्रशासन से मदद की लगा रहे गुहार

 

चन्दौली जिला के इलिया कस्बा निवासी दामोदर यादव की मड़ईनुमा रिहायशी मकान में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लग गयी। जिससे खाने-पीने के लिए रखा गया अनाज, पशुओं के चारा का भूसा सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। वही मड़ई के बाहर बंधी दो मवेशी भी झुलस गई है।आसपास के लोगों ने अथक प्रयास कर आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की।मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

  बतातें चलें कि दामोदर यादव अपने मडई नुमा मकान में पत्नी के साथ रहते थे। शेष परिवार बीच गांव में रहता था। दोपहर के वक्त मवेशियों को बाहर बांधकर वह पत्नी के साथ खेत में फसल की कटाई करने गए हुए थे। इसी बीच अज्ञात कारणों से मडई में आग लग गई। और वह धूं-धूं कर जलने लगा। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते आग ने विकराल रूप धर लिया था। किसी तरह लोग मवेशियों को खूंटे से खोलकर बचाने का प्रयास किये मगर तब तक वह झूलस चुके थे। आनन फानन में लोग टुल्लू पंप लगाकर आग को बुझाने में जुट गए। 

घंटों प्रयास के बाद आग बुझाने में कामयाबी हासिल हुई मगर तब तक अनाज,खाने पीने की सामग्री मवेशियों के चारा के लिए रखा भूसा, बिस्तर, चौकी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।  झुलसे मवेशियों का उपचार स्थानीय पशु चिकित्साधिकारी द्वारा कराया गया। ग्रामीणों ने अग्निकांड में पीड़ित परिवार के हुए नुकसान के क्षतिपूर्ति का मांग किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*