शॉर्ट सर्किट से लगी कूलर में आग, इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी व जरूरी कागजात जलकर राख
चन्दौली जिला के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा में दीपावली की रात बड़े बाबू अरविंद कुमार सिंह के घर पर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। रात करीब 10 बजे जब परिवार के सदस्य लगभग 100 मीटर दूरी पर स्थित अपने मुख्य मकान की छत पर पटाखे छोड़ रहे थे, तभी दूसरे मकान में अचानक आग भड़क उठी।
बताते चलें कि शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से देखते ही देखते घर में रखे दो कूलर, एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, और नौकरी से संबंधित आवश्यक कागजात को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और धुआं उठता देख परिजन छत से दौड़ते हुए नीचे पहुंचे।

मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों ने मिलकर समरसेबल पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखा कीमती सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आग कुछ देर और फैलती, तो आसपास के मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






