अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग, चिरंजु बनवासी का जल गया पूरा आशियाना

मौके पर पहुंचे लोगों ने लगायी मदद की गुहार
समाजसेवी आनंद सिंह ने की मुआवजे की मांग
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत तियरी गांव में चिरंजु बनवासी के मडई में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे मड़ई में रखा खाने का सारा सामान जलकर राख हो गया।
बताते चलें कि तेरी गांव निवासी चिरंजु बनवासी गांव में मडई लगाकर परिवार सहित रहता था। जिसमें वह अपना पूरा गृहस्थी बसाए हुए था मडई में अचानक अज्ञात कारणों सेआग लग गयी जिससे वह धू-धू कर जलने लगा। शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए आग बुझाने लगे लेकिन तब तक मडई में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। अग्निकांड में चिरंजु का मड़ई व उसमें रखा सारा सामान जल गया । जिससे उसे रहने, खाने, पीने का गंभीर संकट उठ खड़ा हो गया है।
समाजसेवी आनंद सिंह ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*