जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, तीन बीघा फसल जलकर राख

अज्ञात कारणों से लगी आग से गेंहू की खड़ी फसल धू-धू कर जलने लगी,आग की लपट देख ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
 

केराडीह गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में लगी आग

किसानों के अथक प्रयास से आग पर पाया गया काबू

फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंचा वाहन

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के केराडीह गांव में मंगलवार की शाम चार बजे के आसपास अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण तीन बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसानों की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही किसानों की तत्परता से  बड़ी क्षति होने से बचाया जा सका। वही सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड के वाहन के नही पहुंचने से किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

गांव के सीवान में अज्ञात कारणों से लगी आग से गेंहू की खड़ी फसल धू-धू कर जलने लगी,आग की लपट देख ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। आग पर जब तक काबू पाते तब तक अवधेश का डेढ़ बीघा व वनवारी का भी डेढ़ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने की मांग किया।

Fire in keradih v

केरायगांव में रिहायशी कच्चा मकान में लगी आग

शहाबगंज क्षेत्र के केरायगांव भी मंगलवार को रिहायशी कच्चा मकान में लगी आग के कारण। गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। वही सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पानी डालकर आग बुझाया। वही हल्का लेखपाल ने पहुंच कर मौका मुआयना किया।

गांव निवासी तेजबली गोंड़ कच्चा मकान के साथ रिहायशी मड़ई लगाकर परिवार के साथ जीवन यापन कर रह थे। मंगलवार को परिजनों के साथ गेंहू की कटाई करने गये । किसी कारण से मड़ई में आग लग गई।आग की लपट बढ़ते हुए कच्चे मकान में पहुंच गई।आग की लपट देखकर घर में मौजूद बच्चों ने बाहर निकलकर जान बचाई।आग की लपट देखकर आग बुझाने ग्रामीण दौड़ पड़े। लेकिन आग के लपट के आगे ग्रामीण विवश हो गये।

Fire in keradih v

वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाया तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। वही हल्का लेखपाल प्रदीप सिंह मौका मुआयना किया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव पीड़ित परिवार की माली हालत को देखते हुए तहसील प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*