जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अराजक तत्वों ने खेत में लगा दी आग, किसानों की चार बीघे धान की फसल जलकर हुई खाक

चंदौली जिले के मुख्यालय स्थित एक गांव में किसी तरह से खलिहान में रखी चार बिगहा धान की फसल और पुआल में आज आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गयीं कि पूरा फसल जल कर खाक हो गयी।

 

जिला मुख्यालय के पास का मामला

ग्राम सभा चकिया में खलिहान में रखी धान की फसल

चार बीघे की फसल भी आग से जलकर खाक 
 

चंदौली जिले के मुख्यालय स्थित एक गांव में किसी तरह से खलिहान में रखी चार बिगहा धान की फसल और पुआल में आज आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गयीं कि पूरा फसल जल कर खाक हो गयी।

बताते चले कि ग्राम सभा चकिया में खलिहान में रखी धान की फसल और पुआल में आग लग गई । एक पड़ोस के ही लड़के ने अपने खलिहान में थ्रेसरिंग की गई पुआल में आग लगा दी, जिससे बगल में रखे बंशी लाल मौर्य पुत्र स्व. हीरा प्रसाद मौर्य की खलिहान में रखी धान की लगभग चार बिगहा की फसल भी आग से जल गई। आग इतनी तेज थी कि देखते देखते खलिहान में रखी धान की फसल जल कर खाक हो गई। 


किसी तरह किसान कुदरत के कहर से उभर पा रहे हैं इसके बाद अराजक तत्व किसानों के सपनो का गला घोट दे रहे है।  किसान दिन रात एक करके मेहनत करके अपने सपनो को संजोने का काम करते है।  फसल जैसे ही तैयार होकर खलिहान में लाई जाती है वैसे ही अराजक द्वारा आग लगा दी जाती हैं जिससे किसानों के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट जाता है। 


 किसान बंसी मौर्य कहते है की मेरी तैयार फसल में आग लग गई मेरे ऊपर काफी कर्ज थे फसल को बेचकर मैं कर्ज और परिवार का भरण पोषण का कार्य करता पर भगवान के साथ साथ अराजक तत्वों को भी किसानों की खुशी देखी नही जाती है।

ज्ञात हो की जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरा प्रयास किया पर तब तक धान की फसल जल गई थी। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन से अनुरोध है कि मुआवजा दिलाने की कृपा करें ताकि किसान को कुछ राहत मिल सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*