जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खोजापुर गांव में लगी आग से जल गया घर गृहस्थी का सारा सामान, पीड़ित के लिए मुआवजे की मांग

इलिया थाना अंतर्गत खोजापुर गांव में पोतन चौहान के करकट नुमा मकान में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
 

अज्ञात कारणों से लगी आग में भारी नुकसान

गेहूं, सरसों सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख

 ग्राम प्रधान गुड़िया देवी ने पीड़ित परिवार के मुआवजे के लिए किया मांग

चंदौली जिले के इलिया थाना अंतर्गत खोजापुर गांव में पोतन चौहान के करकट नुमा मकान में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास कर समरसेबल चलाकर आग को बुझाया गया, मगर तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

बताते चलें कि पोतन राम का परिवार शुक्रवार की रात में बगल के कमरे में सो रहा था। उसी वक्त लगभग 12 बजे रात में करकटनुमा मकान में आग लग गई। आग की उठती लपटे एवं धुआं के कारण परिवार के सदस्य जाग गए और शोर गुल मचाया तब तक आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से समरसेबुल चलाकर घंटों बाद आग बुझाने में कामयाबी मिली, तब तक मकान के अंदर रखा 10 बोरा गेहूं, 3 बोरा सरसों, खाद्य सामग्री, चौकी, बर्तन सब कुछ जलकर खाक हो गया। अग्निकांड में लगभग 50  हजार से अधिक के संपत्ति का क्षति होने का अनुमान लगाया गया है।


इस सम्बंध में ग्राम प्रधान गुड़िया देवी ने तहसील प्रशासन को सूचना देते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का मांग किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*