आग में जल गए कई लोगों के सपने, किसी के घर शादी तो किसी ने कर्जा लेकर पैसे पर कर रखी थी खेती

चंदौली जिले के चकिया विकास खंड के मैनपुर और मैनपुर कला गांव के सिवान में शनिवार को आग लगने से लगभग 30 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग की जद में खलिहान में रखी 22 बीघा धान की पुआल भी राख हो गई। मैनपुर कला गांव के ही किसान वृंद सिंह की पौत्री की शादी में लिए लिए गए लोन को चुकाने के लिए नकदी पर दूसरे का खेत लेकर खेती की थी। उधर, रामपुर कला गांव के किसान श्रीकेश सिंह ने गेहूं की फसल के भरोसे ही पिता के कैंसर के इलाज की उम्मीद लगाई थी, इस पर पानी फिर गया।

रामपुर कला गांव निवासी प्यारे सिंह, प्रेमनाथ सिंह, शीतला सिंह, तुलसी सिंह, सुभवंती, अभिषेक, जयप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, मैनपुर निवासी उर्मिला देवी, विनोद सिंह, सुरेंद्रनाथ, वृंद सिंह, गिरधर, हसन, शिवकुमार, सरिता देवी, प्रभाकर पांडेय, दिवाकर पांडेय, रामविलास, वैजयंती की 30 बीघा की गेहूं की फसल पककर तैयार थी। इस बीच आग लगने से फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर भाजपा विधायक कैलाश आचार्य पहुंचे और आग से नुकसान हुए फसलों का जायजा लेने के बाद किसानों को तहसील प्रशासन को क्षतिपूर्ति से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा।
मैनपुर कला गांव के ही किसान वृंद सिंह ने पिछले साल पौत्री आकृति की शादी की थी। शादी के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 90 हजार उन्होंने लोन लिया था। उसे चुकाने के लिए प्रति बीघे नकदी पर १ बीघा दूसरे किसानों की खेत लेकर खेती की थी। फसल से पांच लाख का आय होने की उम्मीद थी, लेकिन 9 बीघा के साथ ही उनकी अपने खेत की 3 बीघा फसल भी जलगई। उनको समझ में नहीं आ रहा कि कैसे लोन चुकाएंगे और कैसे घर चलेगा।

उधर, आग से रामपुर कला के किसान श्रीकेश सिंह की 5 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल गई। उन्होंने उपज से मिलने वाले पैसे से कैंसर से पीड़ित पिता शीतला प्रसाद सिंह के इलाज की उम्मीद पाल रखी थी। जिस पर पानी फिर गया।
आग से नकदी और गृहस्थी के सामान राख
कंदवा। भदखरी गांव की बिंद बस्ती में रविवार को दोपहर में आग लगने से दो झोपड़ियों में रखे 2900 रुपये और गृहस्थी के सामान राख हो गए। भदखरी गांव निवासी सूर्यवंश उर्फ पमपम बिंद पत्नी व बच्चों के साथ दो रिहायशी झोपड़ियों और टिन शेड में गुजर बसर करते हैं। रविवार की दोपहर में एक झोपड़ी में आग लग गई। जब तक लोग आग बुझा पाते, तेज हवा के चलते आग ने दूसरी झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया। इससे 2900 रुपये नकद और झोपड़ी में रखे गृहस्थी के सारे सामान जलकर राख हो गए।
ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू किया। समाजसेवी अरुण सिंह और ग्राम प्रधान बुद्धिराम ने प्रशासन से घटना से प्रभावित व्यक्ति को सहायता धनराशि दिलाने की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*