बिजली शॉर्ट सर्किट से खपरैल के मकान में लगी आग, नगदी सहित लाखों रुपए के गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

चकिया के ढोढनपुर गांव में लगी भीषण आग
रामअवध मौर्य का पूरा घर जलकर हो गया राख
लाखों की गृहस्थी और एक लाख नगद जल गया
रामअवध मौर्य का परिवार हुआ बेघर
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत ढोढनपुर गांव में रामअवध मौर्य के रिहायसी खपरैल नुमा मकान में शुक्रवार की देर रात बिजली शार्ट सर्किट से लग गयी। जिससे नगदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग के चलते रामअवध के परिवार का आशियाना उजड़ गया है और परिवार के लोग बेघर हो गये हैं।

इन दिनों पड रही भीषण गर्मी के चलते मजदूर रामअवध मौर्य का पूरा परिवार घर के बाहर सोया हुआ था। उसी वक्त रात में बिजली शार्ट सर्किट से उनके खपरैल के मकान में आग लग गई। आग की उठती लपट के बाद परिवार के लोग जाग गए और शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तब तक आग विकराल रूप धर लिया था। और पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया था। इसी बीच गांव के लोग अगल-बगल के हैंडपंप कुएं से पानी निकाल कर आग बुझाने में जुट गए थे। घंटो अथक प्रयास के बाद आग बुझाने में कामयाबी हासिल हुई मगर तब तक मकान के अंदर रखा कूलर, पंखा, कपड़ा,बेड ,विस्तर, आभूषण सहित बक्सा मे रखा एक लाख नगदी सहित सारा खाद्यान्न जल कर राख हो गया।

रामअवध ने बताया कि उनकी पुत्रवधू सोनी शिव गुरु स्वयं सहायता समूह की समूह सखी व सचिव हैं। जिन्होंने अपने बक्से में आभूषण सहित एक लाख रुपए नगद रखा हुआ था। वह भी आग की चपेट में आ गया। आग के चलते लगभग 5 लाख के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
इलाके में नहीं पकड़ता है मोबाइल नेटवर्क
ढोढनपुर तथा आसपास का क्षेत्र जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है। जहां मोबाइल नेटवर्क की कोई सुविधा नहीं है। किसी तरह का घटना दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में मोबाइल से संपर्क करना ढोढनपुर तथा आसपास के आधा दर्जन गांव में लोगों के लिए दुर्लभ कार्य है। घटना के वक्त अगर मोबाइल से संपर्क की व्यवस्था रहती तो अग्निशमन दल को सूचना देकर आग को बुझाने में सहूलियत मिली होती और इतना बड़ा क्षति होने से बचाया जा सकता था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*