अज्ञात कारण से लगी आग, धान का बोझ व पुआल जलकर राख

अज्ञात आग ने खलिहान को किया राख
ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत कर पाया आग पर काबू
प्रशासन से मदद की मांग
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से खलिहान में रखे करीब डेढ़ बिगहा धान का बोझ व एक बिगहा का पुआल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आपको बता दें कि क्षेत्र में धान की कटाई व मड़ाई का कार्य तेज गति से चल रहा है। वही अमांव गांव निवासी बबलू यादव भी धान की कटाई व मड़ाई के कार्य में लगे हुए है। उन्होंने बताया कि सुबह के समय ही पत्नी एवं बच्चों के साथ घर पर चले गये थे। इसी बीच उनके खलिहान से धुआं निकलते देख मुझे सूचना दिया गया वही आस-पास के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लपट इतनी तेज थी कि सभी धान का बोझ व पुआल जलकर राख हो गया।आग लगी के कारण पशुओं के लिए चारें की समस्या पैदा हो गया है। वही परिवार के पास जीविकोपार्जन की समस्या पैदा हो गई है।

ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल मनीष गुप्ता मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*