आग लगने से धान की फसल व पुआल जलकर राख, पीड़ित के सामने होगी चारे की समस्या

चिलम की चिंगारी से निकली आग से हादसा
दो बीघे नौ विस्वा धान की फसल को जलकर राख
पांच बीघे फसल का पुआल भी जलकर राख
चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना में दो बीघा नौ विस्वा धान की फसल का ढेर तथा पांच बीघा फसल का पुवाल जलकर राख हो गया। जिससे एक किसान को खाने के लिए अनाज की समस्या उत्पन्न हो गई है वही दूसरे किसान के पशुओं के चारा का संकट उत्पन्न हो गया है।

बताते चलें कि बेन गांव के शिवपुर मौजा में जयप्रकाश यादव का खेत खलिहान है। धान की गुड़ाई के बाद खलिहान में दो बीघा नौ विस्वा फसल का ढेर लगाकर रखा गया था। आरोप है कि खलिहान के पास गांव के अखिलेश चौबे अपने रिश्तेदार बृजेश चौबे के साथ चिलम पर मादक पदार्थ पी रहे थे। इस दौरान चिलम की चिंगारी से निकली आग फसल के पास रखें पुवाल पर जा गिरी, जिससे पूरा धान का फसल जलकर राख हो गया। जब तक ग्रामीण आग बुझाने में जुटते तब तक पूरा फसल जलकर राख हो चुका था। इस मामले में पीड़ित ने आरोपितों के विरुद्ध थाना में लिखित तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

इसी प्रकार निचोट खुर्द गांव के सिवान में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग से गुप्त शाह का खलिहान में रखा 5 बीघा फसल का पुवाल जलकर राख हो गया। सुबह खलिहान पर पहुंचे किसान गुप्त शाह ने ग्रामीणों की मदद से पुवाल में सुलाते आग को हैंडपंप की पानी लेकर बुझाया मगर आग लगने से पूरा पूरा जलकर राख हो चुका था। घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से मुआवजा का मांग किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*