जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

झांसी मेडिकल कालेज हादसे के बाद जागा अग्निशमन विभाग, अस्पतालों में जाकर दे रहा सुरक्षा के टिप्स

अस्पताल कर्मियों को आग किस वजह से लगती है, यह कितने प्रकार की होती है, किस किस्म की आग बुझाने के लिए किस यंत्र या पदार्थ का प्रयोग किया जाना चाहिए इस पर जानकारी दी।
 

शहाबगंज स्वास्थ्य कर्मियों को बताए आगजनी से बचाव के उपाय

चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने ली जानकारी

फायर से संबधित उपकरणों को ठीक-ठाक रखने के निर्देश

चंदौली जिले के शहाबगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा अस्पताल में आग लगने से बचाव के बाबत लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अमित राय और उनकी टीम ने अस्पताल के कर्मियों को आग लगने के कारणों, उससे बचाव के विभिन्न प्रकार बताए। अग्नि नियंत्रण साधनों की जानकारी  विस्तार पूर्वक दी। उन्होंने अस्पताल कर्मियों को आग किस वजह से लगती है, यह कितने प्रकार की होती है, किस किस्म की आग बुझाने के लिए किस यंत्र या पदार्थ का प्रयोग किया जाना चाहिए इस पर जानकारी दी। इसके बाद पैट्रोलियम पदार्थ में आग लगाकर इसे बुझाने की तकनीक को भी दिखाया गया।

Fire safety tips

इस दौरान अस्पताल कर्मियों ने उनसे अग्निशमन सुरक्षा से संबंधित सवाल भी किए, जिसका फायर अधिकारियों ने डेमोंस्ट्रेशन कर के दिखाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा.निलेश मालवीय  ने तेज उठती आग की लहरें और इससे किसी के आशियाने को बचाने की प्रबल इच्छा शक्ति के बाबत फायर कर्मियों की हौसला अफजाई किया। वे हर दिन आग से खेलना का काम करते हैं। इस खतरनाक काम को करते समय उन्हें अपनी जान की कोई परवाह नहीं होती। मामूली चिंगारी भी बड़ी आग लगाने के लिए काफी है। इसलिए इनके बताए सभी उपायों को सभी को अमल में लाना चाहिए।

Fire safety tips

इस दौरान डा०रजनीश सिंह, वार्ड ब्वॉय हरिद्वार ,स्टाफ नर्स प्रिया कौशल, लालती , राजकुमार राय, कृष्णा गोंड,संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*