सावन का पहला सोमवार आज, बाबा जागेश्वरनाथ धाम में ASP ने लिया तैयारियों का जायजा
बाबा जागेश्वरनाथ धाम पहले सोमवार की तैयारियों का जायजा लेने एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा पहुंचे
सीसीटीवी कैमरा, बैरिकेडिंग
मोबाइल शौचालय सहित साफ सफाई का किया निरीक्षण
सावन के पहले सोमवार की तैयारी जोरों पर, बाबा जागेश्वरनाथ धाम पहुंचे एडिशनल एसपी
परिवार संग मंदिर पहुंचे दिगंबर कुशवाहा, सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
चंदौली जिले की चकिया तहसील के इलाके में स्थित बाबा जागेश्वरनाथ धाम में सावन के पहले सोमवार को भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसीलिए सावन महीने के पहले सोमवार की तैयारियों को लेकर बाबा जागेश्वरनाथ धाम में पुलिस व प्रशासन के लोगों ने तैयारियां का जायजा लिया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा रविवार को अपने परिवार संग मंदिर परिसर में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था देखने सहित पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया। साथ ही मेला समिति से साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, मोबाइल शौचालय जैसी सुविधाओं की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
एडिशनल एसपी ने मेला समिति को आश्वस्त किया कि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन मदद के लिए तैयार रहेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि कांवरियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाए और दिशा-निर्देश वाले बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दिया जाए, जिससे दर्शन प्रक्रिया सुगम हो सके।
समिति अध्यक्ष अरविंद सिंह ने जानकारी दी कि सोमवार को सुबह 4 बजे से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। दर्शन के लिए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की कतारें अलग-अलग लगाई जाएंगी, ताकि दर्शन सुव्यवस्थित ढंग से हो सके। ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती ने बताया कि पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही स्वच्छता, बिजली, जलापूर्ति और स्वास्थ्य सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस मौके पर थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति, महंत अनूप गिरी, रामभरोस जायसवाल, राजू गरी, राजेश यादव, दिनेश मोदनवाल सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






