पहली बार अपने मत का प्रयोग करके प्रसन्नता महसूस कर रही हैं खुशी पांडेय तथा उपासना सिंह

नौजवानों में पहली वोटिंग का उत्साह
बोले- हर किसी को वक्त निकाल कर करना चाहिए वोट
अपने मताधिकार के उपयोग करना बेहद जरूरी
बता दें कि खुशी पांडेय ने कहा कि पहली बार मतदान करने पर उन्हें काफी प्रसन्नता महसूस हुई है। लोकतंत्र का महत्व क्या होता है यह पहली बार समझ में आया है। वहीं उपासना सिंह कहती है कि सच में सच्चे लोकतंत्र और एक मजबूत राष्ट्र के लिए मतदान जरूरी है वह पहली बार अपने मत का प्रयोग करने बूथ पर आई थी और मतदान करने के बाद वह काफी खुश नजर आई।

कहा कि सभी देशवासियों को अपने मत के अधिकार को समझना चाहिए और सबको अपने मत का प्रयोग करना चाहिए चाहे कोई भी स्थिति या कोई भी मजबूरी हो मतदान के दिन थोड़ा सा वक्त निकाल कर मतदान करना चाहिए वह पहली बार मत देकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही थी। उनका कहना था कि जो भी जनप्रतिनिधि चुनकर आए क्षेत्र का विकास और राष्ट्रहित में कार्य करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*