जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर में खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में हुआ रिसाव, एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलसे

ग्रामीणों ने किसी तरह सिलेंडर को खींचकर बाहर निकाला और बालू फेंक कर आग बुझाई। लेकिन तब तक घर में रखा राशन, बिस्तर व बैग में रखे साड़ी, कपड़ा सहित पांच हजार रुपए नगद जल गए।
 

अर्जी खुर्द गांव निवासी राधेश्याम खरवार के घर की घटना

चकिया जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज

भोजन बनाने के वक्त गैस सिलेंडर में रिसाव

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली अंतर्गत अर्जी खुर्द गांव निवासी राधेश्याम खरवार के घर सोमवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। इस घटना में परिवार के पांच सदस्य झुलस गए। जिनका चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है।

बताते चलें कि राधेश्याम खरवार के घर सुबह भोजन बनाने के वक्त गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया जिसके चलते धीरे-धीरे आग का रूप ले लिया। आग की लपटों को देखकर परिवार के सदस्य आग बुझाने में जुट गए। चीख पुकार सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों ने किसी तरह सिलेंडर को खींचकर बाहर निकाला और बालू फेंक कर आग बुझाई। लेकिन तब तक घर में रखा राशन, बिस्तर व बैग में रखे साड़ी, कपड़ा सहित पांच हजार रुपए नगद जल गए। आग बुझाने में राधेश्याम खरवार के पुत्र आतिश खरवार (25 वर्ष), बेटी साधना देवी (35 वर्ष), इंदु देवी (40 वर्ष),पौत्री छोटी (15 वर्ष), करीना (18 वर्ष) झुलस गई। ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय चकिया भर्ती कराया।

ग्रामीणों ने बताया कि राधेश्याम की दोनों पुत्रियां छठ करने के लिए गांव आई थीं और अचानक हादसे का शिकार हो गयीं। इसके बाद सभी का इलाज कराया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*