जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुबह 8 बजे मां काली मंदिर पर होगा ध्वजारोहण, उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने करायी तैयारी

मां काली मंदिर परिसर में 26 जनवरी रविवार को सुबह 8 बजे सामूहिक ध्वजारोहण उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा के द्वारा किया जाएगा।
 

तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने की तैयारी

गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाने की योजना

स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों का होगा सम्मान

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाने के लिए शासन के निर्देश पर शुक्रवार को तहसील सभागार परिसर में उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा के निर्देश पर नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार ने बताया कि मां काली मंदिर परिसर में 26 जनवरी रविवार को सुबह 8 बजे सामूहिक ध्वजारोहण उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा के द्वारा किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि 8:30 बजे सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों पर, 9 बजे नगर के गांधी पार्क परिसर में उप जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण व महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम, 10 बजे तहसील परिसर में स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर अरविंद कुमार, गुलाबचंद्र मौर्य, नंदलाल चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*