जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने फोर्स के साथ की पैदल गश्त, लोगों को संदेश देने की कोशिश

शहाबगंज विकास क्षेत्र के इलिया इलाके में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ इलिया कस्बा में पैदल गश्त करके सुरक्षा का एहसास कराने की कोशिश की गयी। 
 

इलिया कस्बे व आसपास पैदल गश्त

आमजन से वार्ता कर दिलाया सुरक्षा का एहसास

बहराइच दंगे के बाद फिर से एक्टिव दिखी पुलिस

 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के इलिया इलाके में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ इलिया कस्बा में पैदल गश्त करके सुरक्षा का एहसास कराने की कोशिश की गयी। 

इस दौरान थाना प्रभारी दयाराम गौतम ने दंगा निरोधी ड्रिल एवं संवेदनशील व अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण कस्बा सहित अन्य मुख्य मार्ग, चौराहा, बाजार, व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया गया।

Foot march in eliya market

बताया  कि गश्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ हैं, परेशानी होने पर तत्काल सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*