वन विभाग का अवैध खनन वालों पर एक्शन, पत्थर लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया सीज

चन्द्रप्रभा रेंज के पहाड़ी से अवैध खनन जारी
खनन के बाद ढोका पत्थर लदी ट्रॉली व ट्रैक्टर सीज
वन विभाग ने पकड़ा ट्रैक्टर और साथ ही बाइक भी हुयी सीज
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत चंद्रप्रभा रेंज के वन विभाग की टीम ने शिकारगंज बीट के बहेडी ब्लॉक नंबर तीन अ से ट्रैक्टर पर अवैध ढंग से ढोका, पत्थर लादकर ले आ रहे ट्रॉली सहित ट्रैक्टर को फिरोजपुर गांव की पहाड़ी से पकड़ लिया। जिसे चकिया स्थित वन रेंज कार्यालय परिसर में रखा गया है। वहीं वन विभाग के विभिन्न धाराओं के तहत ट्रैक्टर तथा साथ में रहे बाइक को सीज करने की कार्रवाई की गई है। वन विभाग की कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि चंद्रप्रभा रेंज के अंतर्गत आने वाले शिकारगंज अनुभाग अंतर्गत शिकारगंज बीट के बाहरी ब्लॉक कं नंबर 3अ से ट्रैक्टर ट्राली पर अवैध लगभग दो घन मीटर पत्थर ढोका लाद कर ले जाते वक्त मुखबिर की सूचना पर चंद्रप्रभा रेंजर योगेश कुमार सिंह ने विभागीय कर्मचारियों के साथ पकड़ लिया। जिस पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41, 42 व (52) के तहत रेंज केस संख्या 21, 2024-25 दर्ज कर ट्रैक्टर तथा साथ में रहे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को सीज करने की कार्यवाही की गयी।
इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी चन्द्रप्रभा योगेश कुमार सिंह, वन दरोगा रामचरित सिंह, रिशु चौबे, सच्चिदानंद, नन्दराम सहित कई वनकर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*