वन विभाग ने पहाड़ के किनारे से हटाया अतिक्रमण, झोपड़ी हटवा कर कब्जा करने वालों को दी चेतावनी

काशी वन्य जीव प्रभाग के चन्द्रप्रभा रेंज में जंगल की जमीन पर कब्जा
झोपड़ी लगाकर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर एक्शन
वन क्षेत्राधिकारी ने दी चेतावनी
चंदौली जिला के काशी वन्य जीव प्रभाग चन्द्रप्रभा रेंज के अनुभाग शिकारगंज अन्तर्गत अमरा बीट के ग्राम छुछाड़ और रतिगढ से सटे आरक्षित पहाड़ों के वन भूमि पर अतिक्रमण कर अस्थाई रूप से झोपड़ी लगाकर अवैध अतिक्रमणकारियों का झोपडी वन विभाग की टीम ने मौके से हटा दिया।

यह कार्यवाही चन्द्रप्रभा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी योगेश सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर किया। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए दोबारा वन भूमि पर अतिक्रमण न करने का चेतावनी दिया। वन क्षेत्राधिकारी ने अतिक्रमणकारियों से कहा कि अबकी बार केवल वार्निंग दी जा रही है। अगली बार से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान वन दरोगा रामचरित्र सिंह, वन दरोगा रिशु चौबे, वन दरोगा सच्चिदानन्द, वन दरोगा नन्दराम सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*