जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क हादसे में घायल वन रक्षक जयप्रकाश यादव की मौत, परिवार पर आया संकट

वर्ष 2012 में वह शामली जनपद से स्थानांतरित होकर चंदौली आए थे और चंद्रप्रभा रेंज के शिकारगंज भोका बीट में तैनात थे। चकिया स्थित चंद्रप्रभा रेंज के सरकारी आवास में वह रहते थे।
 

चकिया-अहरौरा मार्ग पर हो गए थे घायल

मुजफ्फरपुर गांव के पास हुयी थी सड़क दुर्घटना

जय प्रकाश यादव गाजीपुर के सोहवल इलाके के थे निवासी

चंदौली जिले के शिकारगंज क्षेत्र के चकिया-अहरौरा मार्ग पर मुजफ्फरपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में घायल वन रक्षक जयप्रकाश यादव (47) की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई।

आपको बता दें कि चंद्रप्रभा रेंज में तैनात वन रक्षक जय प्रकाश यादव गाजीपुर के सोहवल थाना क्षेत्र के अड़रिया गांव के निवासी थे। जय प्रकाश वन विभाग में वर्ष 2002 में नियुक्त हुए। वर्ष 2012 में वह शामली जनपद से स्थानांतरित होकर चंदौली आए थे और चंद्रप्रभा रेंज के शिकारगंज भोका बीट में तैनात थे। चकिया स्थित चंद्रप्रभा रेंज के सरकारी आवास में वह रहते थे। मंगलवार की रात वह ड्यूटी पूरी होने पर बाइक से अपने आवास जा रहे थे।

बताते चलें कि मुजफ्फरपुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया था, जहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*