जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अभी तक नहीं पकड़ा जा सका हमला करने वाला जंगली जानवर, फिर भी जारी है अभियान

हालांकि वन विभाग की टीम भी दिन-रात प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही है और जंगली जानवर को जल्द पकड़ने का दावा भी कह रही है।
 

हमलावर जंगली जानवर को पकड़ने की कोशिश जारी

जानिए कैसे वन विभाग चला रहा है ऑपरेशन

जिलाधिकारी भी कर रहे हैं निगरानी

चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र में बीते दिनों जंगली जानवर के हमले से तीन गांव के 8 लोग घायल हो गए थे, जिनका उपचार जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में किया गया। तीन गावों के लोगों पर रातों में जंगली जानवर के हमले के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है, जिसको लेकर वन विभाग दिन-रात कई टीमों के माध्यम से जंगली जानवर को पकड़ने में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।

forest search operation
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र में दाउदपुर, ढाकही और कुशही तीन गांवो में जंगली जानवर द्वारा हमला कर दिया गया था,जिसके कारण कुल आठ लोग घायल हो गए थे। प्रदेश में जहां जंगली जानवरों के हमले से अन्य जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। कई लोगों की जान चली गई। उस घटनाओं को देखते हुए यहां के भी चकिया क्षेत्र के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।

forest search operation

बताते चलें कि हालांकि वन विभाग की टीम भी दिन-रात प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही है और जंगली जानवर को जल्द पकड़ने का दावा भी कह रही है। हमलावर जंगली जानवर को पकड़ने के लिए जहां जगह-जगह पिजड़े लगाए गए हैं और ट्रांजिट कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
वहीं क्षेत्रीय वन रेंजर योगेश कुमार ने बताया कि जंगली जानवर के भय को समाप्त करने के लिए और उसको पकड़ने के लिए कई टीम हमारी पूरी रात और दिन सर्च कर रही है और लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि वह अपने आप को सुरक्षित रखें। रात को बाहर न सोए,जहां भी किसी भी जंगली जानवर की चहल कदमी दिखाई दे, तत्काल सूचना दे ताकि समय रहते हुए उसे पकड़ लिया जाए।

बता दें कि जंगली जानवर के हमले से घायल होने के बाद जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे भी लगातार वन विभाग के संपर्क में हैं और निर्देशित भी कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की जान माल की कोई क्षति न हो पाए और हमला करने वाले जंगली जानवरों को शीघ्र पकड़ा जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*