मृतक मनोज के परिजनों से मिल पूर्व विधायक, जितेन्द्र कुमार ने बंधाया ढांढस
दुःख के इस घड़ी में परिवार की मदद के लिए तैयार
सपा नेता बोले-पूरी समाजवादी पार्टी आपके साथ
इलाज के दौरान हो गयी थी मनोज यादव की मौत
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार शुक्रवार की शाम को रामपुर गांव में पहुंचकर समाजवादी पार्टी सेक्टर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के आकस्मिक मृत्यु होने पर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
परिजनों से मिलकर उन्होंने कहा मनोज कुमार पार्टी के एक मेहनती कार्यकर्ता होने के साथ बड़े ही मृदुभाषी स्वभाव के थे। उनसे जो व्यक्ति मिलता उनके व्यक्तित्व का कायल हो जाता। क्षेत्र में कहीं भी खेलकूद प्रतियोगिता होने पर उसमें बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। उनके इस अल्प आयु में चले जाना घर परिवार के लिए दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
इस कठिन समय में समाजवादी पार्टी के लोग हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनरायण यादव, अभय यादव, रजवन्त यादव फौजी, शेर अली, अजय भारती, महमूद आलम, रामसहारे यादव, मेवालाल भारती, मोहम्मद इलियास सहित तमाम लोग पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त प्रकट किये।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*