पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने 100 बाढ़ पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री
चंदौली जिले के बाढ़ पीड़ितों की मदद की कोशिश
शिकारगंज क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को मिली राहत
पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने बांटी 100 लोगों को राहत सामग्री
चंदौली: चकिया तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार राहत कार्य जारी है। इसी क्रम में रविवार को शिकारगंज क्षेत्र की पुरानाडीह ग्राम पंचायत में बाढ़ पीड़ितों को बड़ी राहत मिली। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन के स्वतंत्र निदेशक एवं पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने स्वयं बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर 100 राहत सामग्री पैकेट वितरित किए।

राहत सामग्री वितरण के दौरान पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को किसी भी हाल में असहाय नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से हर संभव सहायता लगातार उपलब्ध कराई जा रही है।
पूर्व विधायक ने इस दौरान बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें शीघ्र ही सरकारी सहायता और मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर उपस्थित लेखपाल अजय कुमार ने जानकारी दी कि जिन परिवारों के मकान बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका सर्वे कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट जल्द ही शासन को भेजी जाएगी ताकि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जा सके।

इस राहत वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ संतोष सिंह, एडवोकेट प्रदीप कुमार जायसवाल, प्रधान ओमप्रकाश सिंह, कागो, नरेंद्र प्रताप सिंह, लेखपाल होरीलाल, दिनानाथ सिंह सहित कई गणमान्य लोग और तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे। पूर्व विधायक की इस पहल से बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पर कुछ सुकून दिखाई दिया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






