ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का स्थापना दिवस, बालेश्वर लाल को किया गया याद
ग्रामीण पत्रकार व पत्रकारिता के योद्धा थे बालेश्वर लाल
जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने दी श्रद्धांजलि
ग्रापए ने मनाया 40वां स्थापना दिवस
चंदौली जिले के शहाबगंज के स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय परिसर में मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल के द्वारा ग्रामीण पत्रकारों व ग्रामीण पत्रकारिता के लिए किए गए योगदान को याद किया गया।

इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल ग्रामीण पत्रकार व पत्रकारिता के योद्धा थे। उन्होंने कहा कि बालेश्वर लाल कहते थे कि असली भारत गाँव देहात में बसता है और संसाधन विहीन ग्रामीण पत्रकार ही अपनी लेखनी का सदुपयोग कर समाचार पत्रों के माध्यम से आमजन व सरकार के बीच सेतु बनकर असली समस्या का निदान करवाता है।

उन्होंने कहा कि बालेश्वर लाल ने पत्रकारों के हित के लिए ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना की थी और वे हमेशा ग्रामीण इलाके के पत्रकारों के लिए लड़ते रहे। उनके इस संगठन के जिंदा रखने व आगे बढ़ाने की हमारी जिम्मेदारी है। हम लोगों को ग्रामीण परिवेश के पत्रकारों के बचाने के लिए ऐसे संगठन की जरूरत होती है।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मुसाफिर विश्वकर्मा, मंगला सिंह, रतीश कुमार, विनोद सिंह, सद्दाम खान, इबरार अली, मनोज कौशल, उदय प्रताप सिंह, मिथिलेश, रत्नेश यादव, श्याम सिंह यादव आदि उपस्थित थे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






