इलिया कस्बे की 4 होनहार बेटियों ने दिखाया करिश्मा, नवोदय विद्यालय में सीट कर ली पक्की

इलिया कस्बे की चार बेटियों का एक साथ चयन
इलिया कस्बा में दिख रहा हर्ष का माहौल
चारों परिवारों को मिल रही है बधाई
चंदौली जिला के इलिया कस्बा की चार बेटियां अबकी बार नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए प्रवेश लेंगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद कस्बा की चार बेटियों का एक साथ चयन होने से परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है।
बताते चलें कि कक्षा 5 की अध्यनरत विमलेश गुप्ता की पुत्री तेजस्वी गुप्ता, महेंद्र गुप्ता की बेटी पीहू गुप्ता, पुनीत चौरसिया की पुत्री जानवी चौरसिया तथा राकेश कुमार रोशन की बेटी बिंदु कुमारी ने पिछले दिनों नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद इन चारों बेटियों का एक साथ चयन होने परिवार के लोग प्रफुल्लित हैं। चारों बेटियों का एक साथ चयन होने की खबर जब लोगों को मिला तो पूरे कस्बा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नवोदय विद्यालय में चयन के बाद कस्बा की यह चारों बेटियां अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा अपने टीचर को दी है।

ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता, राधा कृष्णा जायसवाल, हरिद्वार चौरसिया, विनय गुप्ता ने कहा कि अब बेटियां ही माता-पिता के अरमानों को पूरा करेंगी तथा क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। इसलिए लोगों को अब अपनी भावनाओं को बदलना होगा और लड़की और लड़की में फर्क की मानसिकता को छोड़ना होगा। कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। इनके बलबूते क्षेत्र, जिला, प्रदेश भी नहीं बल्कि देश का नाम रोशन हो रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*