कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 4 घायलों में से 3 ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर
शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरा गांव के समीप घटना
कार का अगला टायर ब्लास्ट
3 की हालत गंभीर होने पर किया गया रेफर
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरा गांव के समीप रविवार की देर रात तेज़ रफ़्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक पर बैठे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार का अगला टायर ब्लास्ट कर जाने से चालक कूद कर फरार हो गया। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों तत्काल चारों युवकों को 108 द्वारा चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने 3 की हालत चिंताजनक देख ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
दरअसल शहाबगंज कस्बा निवासी उज्ज्वल जायसवाल (18 वर्ष), आर्यन जायसवाल (17 वर्ष), लोकेश गुप्ता (18 वर्ष) व किशन सोनकर (19 वर्ष) एक ही बाइक पर सवार होकर देरशाम घर से दुर्गा दुर्गापूजा देखने निकले थे। जैसे ही चारों केरा गाँव के समीप पहुचे कि सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला टायर ब्लास्ट कर गया।
वहीं घटना में चारों बाइक सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल चारों घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उज्जवल आर्यन व लोकेश की हालत चिंताजनक देख ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। एक साथ चार युवकों के घायल होने की सूचना पर क़स्बा में हाहाकार मच गया। घटनास्थल पर काफ़ी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*