शहीद धर्मदेव गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि, ठेकहां गांव में जुटे लोगों ने शहादत के किस्से सुनाकर किया याद

शहीद धर्मदेव के परिवार का किया सम्मान
शहीद के परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन
विधायक कैलाश आचार्य बोले- देशप्रेम की मिसाल पेश करते हैं ऐसे शहीद
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के रहने वाले और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान धर्मदेव गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव ठेकहा में श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। साथ ही इसके पहले श्रद्धांजलि सभा से पूर्व ठेकहां गांव से शहाबगंज बस स्टैंड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। उसके बाद कंपोजिट विद्यालय के परिसर में वृहस्पतिवार की देरशाम आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके बलिदान को याद कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

हर किसी ने नम आंखों से इलाके के बहादुर जवान की शहादत को याद किया। इस दौरान शहीद के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद धर्मदेव गुप्ता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि ठेकहां गांव के लोग भाग्यशाली हैं कि धर्मदेव गुप्ता जैसा वीर सपूत ने उनके गांव में जन्म लिया। उन्होंने कहा कि धर्मदेव गुप्ता के परिवार के साथ पूरी सरकार खड़ी रहेगी। परिवार के लोगों को किसी भी तरह कि परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे जवानों के शहादत का ही परिणाम है कि आज हमलोग शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें शहीद जवानों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए।

नगर पंचायत चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को अपने शहीदों की कुर्बानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा शहीदों की जीवन शैली, विचारों एवं सिद्धान्तों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सीआरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी ने बताया कि जवान की बलिदान कभी भी व्यर्थ नहीं होता। वह हमेशा के लिये अमर हो जाता है। इस अपूर्णीय क्षति को पूर्ण नहीं किया जा सकता है, लेकिन सीआरपीएफ हमेशा परिवार के हर सुख दुःख में खड़ी रहेगी। आगे शहीद जवान के वीरगाथा व बलिदान से लोगों को परिचय कराया।
मौके पर शहीद की पत्नी को टोकरी में फल व माता को अंगवस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्याम जी सिंह, संतोष गुप्ता, शहीद की पत्नी मीना देवी, पिता रामाश्रय, माता कृष्णावति देवी, भाई धनंजय गुप्ता सीआरपीएफ,आनंद गुप्ता, बहन लक्ष्मीना देवी, प्रधान सजाउद्दीन, राजेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, मुर्तजा अहमद, मुनिराज यादव, अनिल गुप्ता, प्रभु यादव, राजू, फिरोज अहमद, रिंकू यादव, इनाम, इरफान, आदिल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*