जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

5 जनवरी को विशाल नेत्र शिविर का होगा आयोजन, बृजराजी गैस एजेंसी पर आयोजित होगा निःशुल्क नेत्र शिविर

शहाबगंज विकास क्षेत्र के समदा पुलिया के समीप बृजराजी भारत गैस एजेंसी पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह व एसआरवीएस के प्रबंधक श्याम जी सिंह के द्वारा 5 जनवरी को विशाल नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जाएगा।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के समदा पुलिया के समीप बृजराजी भारत गैस एजेंसी पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह व एसआरवीएस के प्रबंधक श्याम जी सिंह के द्वारा 5 जनवरी को विशाल नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जाएगा। निःशुल्क नेत्र शिविर में  मोतिया बिंद का निःशुल्क ऑपरेशन,निःशुल्क चश्मा व दवा वितरण किया जाएगा।


आपको बता दें कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार जनपद के सभी गरीब माताओं-बहनों को नेत्र शिविर के माध्यम से लाभ देने का कार्य करते चले आ रहे हैं शिविर में केवल लाभार्थी को अपने आधार कार्ड की कॉपी, एक फोटो लेकर 5 जनवरी को समदा पुलिया स्थित गैस एजेंसी परिसर में उपस्थित होकर पंजीकरण कराना होगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आयोजित नेत्र शिविर कैंप बृहद पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। 

शहाबगंज विकास क्षेत्र के समदा पुलिया के समीप बृजराजी भारत गैस एजेंसी पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह व एसआरवीएस के प्रबंधक श्याम जी सिंह के द्वारा 5 जनवरी को विशाल नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जाएगा।

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए शहाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षत्रबली सिंह द्वारा क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद जनता की समस्या को देखकर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करने का निर्णय किया ताकि जिले की जो असहाय जनता अपनी आंखों की समस्या को लेकर दुःख झेल रही है वो अपना इलाज निःशुल्क में करा सकें। प्रमुख प्रतिनिधि ने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर निःशुल्क नेत्र शिविर का लाभ लें। शिविर में योग्य नेत्र चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

                       

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*