जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रोग शिविर का आयोजन 35 वृद्धों का हुआ उपचार, निशुल्क मिलीं दवाएं

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सरैया बसाढी के तत्वावधान में आयोजित शिविर का शुभारंभ चिकित्साधिकारी डॉ श्याम सुंदर नीरज द्वारा किया गया।
 

आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के तहत वृद्धावस्था जन्य रोग शिविर का आयोजन

35 वृद्धो का हुआ इलाज मिली औषधियां

स्वस्थ रहने के बताए गए उपाय

चन्दौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के तहत वृद्धावस्था जन्य रोग शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें कुल 35 वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा रोग से संबंधित औषधियों का वितरण किया गया।

Free Health camp

बतातें चलें कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सरैया बसाढी के तत्वावधान में आयोजित शिविर का शुभारंभ चिकित्साधिकारी डॉ श्याम सुंदर नीरज द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने 25 वृद्ध पुरुषों तथा 10 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया, तथा जरा व्याधि के बारे में बताते हुए कहा कि वृद्धावस्था में जन्य समस्याओं के बचाव हेतु रहन सहन तथा खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सुपाच्य तथा ताजा भोजन करने, पानी को उबालकर शुद्ध पीने की सलाह दी।

Free Health camp

शिविर में योग प्रशिक्षक शिवनाथ त्रिपाठी, प्रज्ञा मिश्रा तथा रिंशु मौर्य ने शिविर में उपस्थित लोगों को योग के माध्यम से जराजन्य अवस्था में स्वस्थ रहने हेतु प्राणायाम, अनुलोम विलोम करने सहित कई तरह के योग बताकर स्वस्थ रहने की सलाह दी।

  इस अवसर पर फार्मासिस्ट पंकज तिवारी, आउटसोर्सिंग अनिल कुमार मौर्य, रामाश्रय, रिंशु मौर्य, शिवनाथ त्रिपाठी, प्रज्ञा त्रिपाठी आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Free Health camp

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*