जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

युगांन्धर सेवा समिति ने की छठ पूजा पर खास तैयारी, साफ-सफाई के साथ फ्री में बांटेंग

सभी छठ घाटों के बेहतर इंतजाम को लेकर युगान्धंर कार्यकर्ताओं ने विभिन्न घाटों तक जाने वाली सड़क व घाट में जमा कूड़े- कचरे की साफ सफाई कर छठ पूजा की तैयारी में जुटा है।
 

युगांन्धर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की पहल

छठ पूजा के पहले की घाटों की सफाई

व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय की व्यवस्था

चंदौली जिले के शहाबगंज में आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर अमांव गांव में कर्मनाशा नदी के घाटों पर साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। छठ घाट की सफाई से लेकर रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर युगान्धंर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने लगातार कार्य कर रहे है।

 Chhath puja 2024

आपको बता दें कि घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है। नदी पर स्थित सभी छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है। सभी छठ घाटों के बेहतर इंतजाम को लेकर युगान्धंर कार्यकर्ताओं ने विभिन्न घाटों तक जाने वाली सड़क व घाट में जमा कूड़े- कचरे की साफ सफाई कर छठ पूजा की तैयारी में जुटा है। नदी के किनारे-किनारे बनी बेदियो को पूरी तरह चकाचक किया जा रहा है। वहीं नदी में बेरिकेटिंग की जाएगी ।

वहीं युवा समाजसेवी मिथिलेश कुमार ने बताया कि युगांधर सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष आस्था के महापर्व छठ पूजा में आने वाली सभी व्रती महिलाओं व पुरुषों के लिए सड़क सड़क व घाटों की सफाई व सुंदरीकरण किया जा रहा है। निःशुल्क चाय की व्यवस्था की जाएगी।

 Chhath puja 2024

क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा ने बताया कि छठ घाट की सफाई, वेदियों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, मुख्य मार्ग से घाट तक प्रकाश और सजावट का काम किया जायेगा।

इस दौरान अरविन्द सिंह, राजन सिंह, अभिषेक जायसवाल, गोलु श्याम सुंदर, इरफान अंसारी राहुल पाठक शिवम पाठक आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*