जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्यूटीशियन कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र शुरू, महिलाओं को होगा लाभ

प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उन्हें ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होगी, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए शुरुआत में दो बैच चलाए जाएंगे। एक बैच सुबह 9 से दोपहर 1 तक का होगा।
 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ब्यूटीशियन कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल


चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ब्यूटीशियन कोर्स प्रशिक्षण कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार गोविंद केशरी एवं ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से उद्योग व फीता काटकर किया।

  गोविंद केशरी कहा कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत महिलाओं तथा बालिकाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है। इससे नारी सशक्तिकरण को जहां बल मिलेगा वहीं महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वरोजगार पाकर अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिलेगा। इससे काफी हद तक बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी।

 beautician course started

 संचालिका संध्या ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत महिलाओं तथा बालिकाओं को एक माह का निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमें स्कीन नॉलेज, थ्रेडिंग, फेशियल, मैनीक्योर, पेडीक्योर, हेयर स्टाइल, मेकअप आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उन्हें ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होगी, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए शुरुआत में दो बैच चलाए जाएंगे। एक बैच सुबह 9 से दोपहर 1 तक का होगा। वहीं दूसरा बैच दो से शाम 6 बजे तक चलेगा। प्रत्येक बैच में एक साथ 30-30 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 beautician course started

  इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शमशेर चौहान, मनीष केशरी, के अलावा सुनीता मौर्य, सोनी, अंजल पाल, सुमन जायसवाल, मनीषा केशरी, सीमा, वर्षा, सुनैना, ममता, प्रिया, रीना आदि प्रशिक्षु उपस्थित रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*