जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मुन्ननजी पांडेय को किया गया याद

उनका जन्म शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथी को 1911 में मसोई गांव में हुआ था। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में चकिया क्षेत्र में आंदोलन का नेतृत्व आगे बढ़कर किया था।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के मसोई गांव स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मुन्ननजी पांडेय की 113वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को याद किया गया और उनके जीवन से जुड़े किस्से सुनाए गए।

इस मौके पर उनके पौत्र शिक्षक नवीन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कार्यों को याद कर नमन किया गया। उनका जन्म शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथी को 1911 में मसोई गांव में हुआ था। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में चकिया क्षेत्र में आंदोलन का नेतृत्व आगे बढ़कर किया था।

 इस दौरान गुल्लू सिंह, मान सिंह, आलोक पांडेय, मिंटू पांडेय, प्रवीण कुमार पाण्डेय, अमरेश्वरा नंद पांडेय, अभिषेक पांडेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*