जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गौ तस्करी का है मामला, एक अभियोग में शहाबगंज पुलिस ने 4 अभियुक्त के विरुद्ध कर दी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस द्वारा 01 अभियोग में कुल 04 शातिर गौ तस्करों के विरूद्ध की गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।

 

 शहाबगंज पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस द्वारा 01 अभियोग में कुल 04 शातिर गौ तस्करों के विरूद्ध की गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में थानाध्यक्ष शहाबगंज जनपद चन्दौली द्वारा एवं थाना शहाबगंज पर गठित टीम द्वारा अपराधियों एवं गोतस्करो के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग द्वारा थाना क्षेत्र में गौतस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर 1. मोहम्मद जाबिद उर्फ बुल्लू पुत्र स्व0 नबीरसूल निवासी ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 2. सदस्य आबिद पुत्र जब्बी निवासी ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 3. साबिर पुत्र जब्बी निवासी ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज चन्दौली 4. कासिम पुत्र नबीरसूल निवासी  ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज चन्दौली पर मु0अ0स0 141/23 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी।

अभियुक्तगण का विवरण- 

गैंगलीडर–

1. मोहम्मद जाबिद उर्फ बुल्लू 
पुत्र स्व0 नबीरसूल निवासी ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

गैंगसदस्य –

1. आबिद पुत्र जब्बी निवासी ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 

2. साबिर पुत्र जब्बी निवासी ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज चन्दौली 

3. कासिम पुत्र नबीरसूल निवासी  ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज चन्दौली


अपराधिक इतिहास का विवरण–

गैंग लीडर- मोहम्मद जाबिद उर्फ बुल्लू पुत्र स्व0 नबीरसूल निवासी ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

1.    मु0अ0सं0-  01/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 
2.    मु0अ0स0 141/23 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना शहाबगंज जनपद- चन्दौली।


 सदस्य- आबिद पुत्र जब्बी निवासी ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

1.    मु0अ0सं0-  01/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 
2.    मु0अ0स0 141/23 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना शहाबगंज जनपद- चन्दौली।

सदस्य- साबिर पुत्र जब्बी निवासी ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज चन्दौली

1.मु0अ0सं0-  01/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
2.मु0अ0स0 141/23 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना शहाबगंज जनपद- चन्दौली।

सदस्य-  कासिम पुत्र नबीरसूल निवासी  ग्राम केरायगाँव थाना शहाबगंज चन्दौली

1.मु0अ0सं0-  01/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
2. मु0अ0सं0 37/2009 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
3. मु0अ0सं0 66/2009 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 
4. 42/2009 धारा 110 जी दंप्रसं थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 
5.    मु0अ0स0 141/23 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना शहाबगंज जनपद- चन्दौली।

इस दौरान कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग,कांस्टेबल दीपक कुमार कुशवाहा, कांस्टेबल ज्ञान सिंह पाल सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*