जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नकबजनी करने वाले गैंग लीडर समेत 4 के खिलाफ लगा गैंगस्टर ​​​​​​​

जिले की थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा नकबजनी करने वाले गैंग के गैंग लीडर सहित कुल 4 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। 
 

चकिया पुलिस की 4 अभियुक्तों पर कार्रवाई

चकिया पुलिस ने की गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

चोरी के गैंग में थे शामिल

 

चंदौली जिले की थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा नकबजनी करने वाले गैंग के गैंग लीडर सहित कुल 4 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। 

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा कोतवाली क्षेत्र से नकबजनी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर 1. रजनीकान्त पासवान उर्फ पिण्टू पुत्र गोपाल पासवान निवासी ग्राम जफरपुरा थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर व गैंग सदस्यगण बृजेश सैनी पुत्र स्व0 बेचन सैनी निवासी ग्राम जफरपुरा थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर, प्रमोद प्रजापति पुत्र रामसूरत प्रजापति निवासी ग्राम जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली, त्रिभुवन पासवान पुत्र स्व. मंगल पासवान निवासी ग्राम जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के विरुद्ध आज मुकदमा अपराध संख्या  121/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

इस दौरान कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार  कोतवाली, हेड कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल प्रदीप यादव सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*