जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने पकड़ा 15 हजार का इनामी बदमाश, दर्ज था गैंगस्टर का मुकदमा

इलिया थाना पुलिस ने वांछित और गैंगस्टर एक्ट के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस शातिर अपराधी पर 15 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।
 

इलिया थाने का गैंगस्टर है अजय यादव

एसपी ने रखा था 15 हजार का पुरस्कार

बेन गांव से किया गया अरेस्ट
 

चंदौली जिले की इलिया थाना पुलिस ने वांछित और गैंगस्टर एक्ट के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस शातिर अपराधी पर 15 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि इस अपराधी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18 नवंबर को इलिया थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  125/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट के आरोपी को धर दबोचा है। हालांकि इसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज के द्वारा की जा रही है।


मामले में संम्बन्धित अभियुक्त अजय कुमार यादव उर्फ हलचल यादव पुत्र शारदा यादव को पकड़ा गया है। यह इलिया थाने के बेन गांव का रहने वाला है। इसकी उम्र करीब 34 वर्ष बतायी जा रही है। इसको मुखबिर की  सूचना पर ग्राम बेन से सबेरे  8.30 बजे  गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अजय कुमार यादव उर्फ हलचल यादव पर कुल 3 मुकदमे दर्ज थे। 


आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त –


1. मुकदमा अपराध संख्या  26/2023 धारा323/504/506 भा0द0वि0 थाना इलिया जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या  35/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना इलिया जनपद चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या  125/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना इलिया जनपद चन्दौली


इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज के साथ-साथ हेड कांस्टेबल अमित कुमार,  उपेन्द्र यादव, रमेश यादव व अविनाश यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*