चकिया में 2 हत्यारों पर लगा गैंगस्टर, टकटकपुर के रहने वाले हैं दोनों अपराधी
चकिया पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई
हत्या करने वाले 2 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट
जानिए इनका आपराधिक इतिहास
चंदौली जिले की चकिया पुलिस ने हत्या करने वाले 2 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करके अपराधियों पर लगाम लगाने की पहल की है। अपने आपराधिक कृत्यों से समाज में आम जनता के बीच खौफ और आंतक का माहौल बनाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करके ऐसे लोगों को अधिक से अधिक समय तक जेल भेजने की कोशिश की जा रही है।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार कोतवाली चकिया जनपद चन्दौली द्वारा हत्या करने वाले अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा कोतवाली चकिया क्षेत्र मे हत्या करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर विजेन्द्र पुत्र रामलाल निवी ग्राम टकटकपुर थाना चकिया जिला चन्दौली व सदस्य पंकज कुमार पुत्र स्व. रूपचन्द्र निवासी ग्राम टकटकपुर थाना चकिया जिला चन्दौली के विरुद्ध दिनाँक 1 अक्टूबर 2024 को मुकदमा अपराध संख्या 171/2024 धारा 3(1) उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गैंग लीडर–
1.विजेन्द्र पुत्र रामलाल निवी ग्राम टकटकपुर थाना चकिया जिला चन्दौली
गैंग का सदस्य-
1.पंकज कुमार पुत्र स्व. रूपचन्द्र निवासी ग्राम टकटकपुर थाना चकिया जिला चन्दौली
गैंग लीडर विजेन्द्र का अपराधिक इतिहास–
1.मुकदमा अपराध संख्या -171/24 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या 086/24 धारा 302/34 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
गैंग सदस्य पंकज कुमार का अपराधिक इतिहास-
1.मुकदमा अपराध संख्या -171/24 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या- 086/24 धारा 302/34 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के साथ हेड कांस्टेबल फिरोज अहमद और राकेश यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*