शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कटवां माफी गांव 2 नंबर के सामान से बन रहा है कूड़ा निस्तारण घर, बीडीओ साहब हैं अनजान

कूड़ा निस्तारण घर में मानक की उड़ाई जा रही है धज्जियां
शासन की योजनाओं को जिम्मेदार लगा रहे हैं पलीता
थर्ड क्वालिटी के ईंट और सीमेंट का हो रहा उपयोग
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कटवां माफी गांव में कूड़ा निस्तारण घर के निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। निर्माण में एक नंबर ईट की जगह थर्ड क्वालिटी के ईंट और मानक के विपरीत सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है जिससे वह कभी भी धराशाई हो सकता है।

विदित हो कि ग्राम पंचायत द्वारा कूड़ा निस्तारण घर का निर्माण राज वित्त के धन से किया जाना है। कूड़ा घर के निर्माण हेतु नवीन परती भुमी का चयन किया गया है, जो दलदल व जलमग्न भूमि रही है। जिसमें एक नंबर की जगह थर्ड क्वालिटी के ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।जोडाई में सीमेंट का प्रयोग कम, बालू ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है जो पूरी तरह से मानक के विपरीत है। ऐसे निर्माण कार्य से कभी भी कूड़ा निस्तारण घर के ध्वस्त होने का खतरा दिखाई दे रहा है।

मजे की बात यह है कि घटिया किस्म के सामग्री की प्रयोग के बाद भी बिना जांच के पड़ताल के ही निर्माण कार्य का 30% भुगतान भी किया जा चुका है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गांव के विकास कुमार आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कूड़ा निस्तारण घर के प्रयोग में आने वाले ईट तथा सीमेंट के जांच का मांग किया है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं में मानक का पूरी तरह से ध्यान रखना है। अगर निर्माण में लापरवाही बरती जाती है तो जांच कर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*