जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया कस्बा में गायत्री महायज्ञ का आयोजन, लोग सुन रहे हैं प्रज्ञा पुराण कथा

शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत इलिया कस्बा के संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय अखिल भारतीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा के प्रथम दिवस पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे कथावाचक डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि ध्यान से जीवन में चेतना जागृत होती है।
 

कथा सुनाने के लिए आए हैं शांतिकुंज हरिद्वार के लोग

कथावाचक डॉ सुनील शर्मा सुना रहे हैं कथा

चार दिवसीय 24 कुंडीय अखिल भारतीय गायत्री महायज्ञ भी जारी

 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत इलिया कस्बा के संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय अखिल भारतीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा के प्रथम दिवस पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे कथावाचक डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि ध्यान से जीवन में चेतना जागृत होती है। शक्तियों का स्रोत अंतरंग है, जितना हम बाहर जाएंगे उतना उलझेंगे और जितना अंदर आएंगे उतना ही सुलझेंगे। अपने भीतर स्थित परमात्मा को जानने का नाम ध्यान है।

  उन्होंने 19 वें ज्ञान खंड अध्याय की कथा में व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, एवं समाज निर्माण के स्वर्णिम सूत्र को विस्तार से बताया। भगवान विष्णु और नारद संवाद का बड़ा ही मार्मिक चित्रण करते हुए कहा कि 84 लाख योनियों में सर्वश्रेष्ठ इस सृष्टि के मुकुटमणि मानव को जीवन जीने की कला सिखाई। भगवान विष्णु और नारद संवाद के माध्यम से धरती पर स्वर्ग का अवतरण एवं मानव मात्र में देवत्व के उदय को अपने जीवन में उतारने व अपना जीवन धन्य बनाने का आह्वान किया। कथा के पूर्व क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने प्रज्ञा पुराण यज्ञ की विधिवत आरती की। 

gayatri maha yagya

इस दौरान डॉक्टर ए के सिंह,जीउत चौरसिया, विजय जायसवाल,रमेश कुमार,अनुज गुप्ता,मुरारी मद्धेशिया,दशरथ केशरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*