जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दीप यज्ञ के साथ 4 दिवसीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न, कर्मनाशा नदी के तट पर भव्य आयोजन

उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा मन-मस्तिष्क से ठान लें तो देश को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता।
 

 कथा वाचक अरुण खंडावले ने बताया संयुक्त परिवार का महत्व

आखिरी दिन क्या गया दीप यज्ञ का आयोजन
 

चंदौली जिले के शहाबगंज में  कर्मनाशा नदी के तट पर चार दिनों तक चले गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा दीप यज्ञ के साथ सम्पन्न हो गया। कथा के अंतिम दिन विदाई समारोह में कथा वाचक अरुण खंडावले ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर संयुक्त परिवार में विघटन देखने को मिल रहा है, जिसका परिणाम है परिवार में निर्धनता आ रही है। 

साथ ही कहा कि घर की बेटे, बेटियां स्वच्छंदता का परिचय देते हुए घर परिवार के मान प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं। संयुक्त परिवार में लोग एक दूसरे के सुख दुःख को साझा करते थे, जिसके कारण मानसिक तनाव पैदा नहीं होता था। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार दीप अंधेरे को मिटाकर उजाला फैलाता है। उसी तरह हम सभी को अंधकार मिटाकर अपने जीवन में प्रकाश फैलाना चाहिए। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा मन-मस्तिष्क से ठान लें तो देश को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता। लेकिन आज के युवक अपने गुरुओं का जहां सम्मान नहीं करते हैं,  वहीं मोबाइल के गिरफ्त में होकर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। 

gayatri maha yagya

कथा के अंतिम चरण में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें कस्बा के साथ ही आसपास के गांवों से आए महिलाएं, पुरुषों ने युवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दीपों के जलने के साथ ही कथा परिसर दीपों से जगमगाने लगा।

वहीं 24 कुंडीय यज्ञ के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने सामिल होकर आहुति दिया। जबकि नामकरण, पुंसवान मुंडन, अन्नप्राशन के साथ अन्य संस्कार भी कराये गये। कथा समापन पर भण्डारे का आयोजन किया गया। 


इस अवसर पर सत्यनारायण यादव, राजेश्वर सिंह, डाक्टर दयानंद सरस्वती, दिनेश सेठ, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, विजयी सोनकर, राजकुमार मोदनवाल, विजय चौरसिया, अरुण जायसवाल, पिंटू जायसवाल, रितेश श्रीवास्तव, मुन्नू गुप्ता, मिलन जायसवाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*