जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब जाकर 35 दिनों के बाद 6 केंद्रों पर शुरू हुई गेहूं की खरीद, अफसरों को मिली राहत

जिले में फिलहाल 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद हो रही है। बीते दो दिनों में आठ से दस किसानों ने छह केंद्रों पर 400 क्विंटल गेहूं की बिक्री की है।
 

चकिया सहित छह केंद्रों 400 क्विंटल गेहूं की खरीद

चंदौली जिले में खुला खरीद का खाता

अबकी बार है 83 हजार टन गेहूं खरीद का लक्ष्य

चंदौली जिले में शुक्रवार से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है बीते दो दिनों में चकिया सहित छह केंद्रों 400 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है।

आपको बता दें कि जिला विपणन अधिकारी अनुप निगम ने बताया कि जिले में गेहूं की खरीद के लिए 87 क्रय केंद्र बनाए गए है जहां एक मार्च से ही खरीद शुरू है। फसल की कटाई मड़ाई का काम जिले में शुरू हो चुका है किसान गेहूं लेकर क्रय केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। इस वर्ष 83 हजार टन गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पहली बार निगरानी समिति भी बनाई गई है।

बताते चलें कि तहसील स्तर की समिति में उपजिलाधिकारी को अध्यक्ष, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को संयोजक, विपणन निरीक्षक और केंद्र सचिव को सदस्य बनाया गया है।

इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि समिति गांव में जाकर किसानों से बातचीत कर उन व्यापारियों की सूची तैयार कर रही है जिन्होंने किसानों से संपर्क किया है। सूची के आधार गेहूं का अवैध भंडारण करने वाले व्यापारियों की यहां छापेमारी की जाएगी।

जिले में फिलहाल 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद हो रही है। बीते दो दिनों में आठ से दस किसानों ने छह केंद्रों पर 400 क्विंटल गेहूं की बिक्री की है। अगले एक से दो सप्ताह में खरीद की गति और तेज होगी।

बिचौलियों की बनाई जा रही है सूची

गेहूं के अवैध भंडारण और खरीद लक्ष्य को पूरा करने के लिए विपणन विभाग चौकन्ना हो गया है। इसके लिए तहसील स्तर पर निगरानी समिति गठित की गई है। समिति गांव में किसानों के बीच जाकर उन बिचौलियों की सूची तैयार कर रही है जो किसानों से औने पौने दाम पर गेहूं की खरीद कर अवैध भंडारण करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*